1 Followers
25 Following
insightonlinenews

insightonlinenews

International flights to resume from July 17 through ‘Air Bubble’

झारखंड के चार आईपीएस का तबादला, सुरेंद्र झा बने रांची के नए एसएसपी

झारखंड में चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसको लेकर गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन ने अधिसूचना जारी कर दी। गिरिडीह के एसपी सुरेंद्र कुमार झा का तबदला करते हुए रांची का नया एसएसपी बनाया गया है। वहीं, गृह रक्षा वाहिनी के डीआईजी राजकुमार लकड़ा बने पलामू के नए डीआईजी। एडीजी ऑपरेशन मुरारी लाल मीणा बने विशेष शाखा के एडीजी और धनबाद के ग्रामीण एसपी अमित रेणु गिरिडीह के नए एसपी बने है।
Source: http://insightonlinenews.in

झारखंड के चार आईपीएस का तबादला, सुरेंद्र झा बने रांची के नए एसएसपी

झारखंड में चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसको लेकर गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन ने अधिसूचना जारी कर दी। गिरिडीह के एसपी सुरेंद्र कुमार झा का तबदला करते हुए रांची का नया एसएसपी बनाया गया है। वहीं, गृह रक्षा वाहिनी के डीआईजी राजकुमार लकड़ा बने पलामू के नए डीआईजी। एडीजी ऑपरेशन मुरारी लाल मीणा बने विशेष शाखा के एडीजी और धनबाद के ग्रामीण एसपी अमित रेणु गिरिडीह के नए एसपी बने है।

झारखंड के चार आईपीएस का तबादला, सुरेंद्र झा बने रांची के नए एसएसपी

झारखंड में चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसको लेकर गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन ने अधिसूचना जारी कर दी। गिरिडीह के एसपी सुरेंद्र कुमार झा का तबदला करते हुए रांची का नया एसएसपी बनाया गया है। वहीं, गृह रक्षा वाहिनी के डीआईजी राजकुमार लकड़ा बने पलामू के नए डीआईजी। एडीजी ऑपरेशन मुरारी लाल मीणा बने विशेष शाखा के एडीजी और धनबाद के ग्रामीण एसपी अमित रेणु गिरिडीह के नए एसपी बने है।

बाबूलाल मरांडी भाजपा एवं झारखंड में अतिप्रभावशाली नेता के रूप में उभरे

झारखंड के भाजपा से पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जिन्होंने भाजपा छोड़ अपने दल की स्थापना की थी, पुनः अपनी मूल पार्टी भाजपा में ऐेसे समय में 14 साल बाद घर वापसी की जब कि भाजपा झारखंड की सत्ता से जनता द्वारा बेदखल कर दी गई। भाजपा में वापसी के बाद से ही बाबूलाल मरांडी ने धीरे-धीरे अपने सकारात्मक कार्यों से पार्टी के विधायकों, सदस्यों एवं समर्थकों में अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

Source: http://insightonlinenews.in

देश में कोरोना संक्रमण के 14 हजार से अधिक नये मामले

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण के 14,516 नये मामले सामने आये हैं तथा इस बीमारी से 375 और लोगों की मौत हो गयी जबकि 9120 मरीज रोगमुक्त भी हुए।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण के नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,95,048 हो गयी है तथा इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 12,948 हो गयी है। दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और अब तक कुल 2,13,831 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। बहरहाल देश में अभी कोरोना संक्रमण के 1,68,269 सक्रिय मामले हैं।

Source: http://insightonlinenews.in

Militant killed, operation continues in Pulwama

A militant was killed by security forces in an encounter which ensued during a Cordon and Search Operation (CASO) in the south Kashmir district of Pulwama on Thursday, a police spokesperson said.

He said on a tip off about the presence of militants, troops of Rashtriya Rifles (RR), Special Operation Group (SOG) of Jammu and Kashmir police and CRPF launched a joint CASO at village Meeg, Pampore, in Pulwama district.

However, militants hiding there opened fire when security forces were sealing the exit points and moving towards a particular area, he further said adding security forces also retaliated ensuing in an encounter.

A militant was killed and the operation was going on when the reports last came in, he stated.

Meanwhile, additional security forces have been deployed in the adjoining areas to prevent any law and order problem and internet mobile service in the area has been suspended to prevent rumours.

About 20 militants of different outfits, particularly Hizbul Mujahideen (HM) were killed by security forces during various encounters in south Kashmir this month.

Source: http://insightonlinenews.in

लेह-लद्दाख जाने वाले श्रमिक अभी नहीं जाएंगे : मुख्यमंत्री

 झारखंड के संतालपरगना प्रमंडल के हजारों श्रमिक सीमा सड़क संगठन, बीआरओ की विभिन्न सड़क परियोजनाओं में लेह-लद्दाख के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन सीमा पर उत्पन्न तनाव के मद्देनजर राज्य सरकार ने फिलहाल श्रमिकों को सीमा पर भेजने से रोक दिया है।

 

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि श्रमिकों को तत्काल सीमा पर जाने से रोक दिया गया है । इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि बड़े पैमाने पर राज्य के नौजवान सीमावर्ती क्षेत्रों में सीमा सड़क संगठन, बीआरओ की ओर से कराये जाने जा रहे निर्माण कार्य में योगदान देने के लिए जा रहे थे।

Source: http://insightonlinenews.in

Ram temple trust steps into virtual world, to launch website

The Shri Ram Janmabhoomi Teertha Kshetra Trust is going to enter the virtual world soon. In addition to Twitter and Facebook, the trust is also preparing to launch its official website.

Trust member Dr Anil Mishra told IANS that the Facebook page has already been launched. A letter has been sent to Twitter to get it’s handle verified. Now, all updates related to temple construction will be posted here for the information of the people.

Source: http://insightonlinenews.in

विश्व में कोरोना से 78.99 लाख लोग संक्रमित, 4.33 लाख बने काल का ग्रास

बीजिंग/जिनेवा/नयी दिल्ली 15 जून (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) से दुनिया भर में अब तक 78.99 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 4.33 लाख से अधिक की इस जानलेवा विषाणु के गले का निवाला बन चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 78,99,547 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4,33,019 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले और ब्राजील दूसरे तथा रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के हिसाब से अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे क्रम पर आ गया है।

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 11,502 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,32,424 हो गई है। इसी अवधि में 325 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9520 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 1,53,106 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,69,798 लोग अब तक इस महामारी से निजात पा चुके हैं। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है।

Source: http://insightonlinenews.in

बंगाल : दार्जिलिंग और पश्चिम मेदिनीपुर में बेकाबू हो रहा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। राजधानी कोलकाता और हावड़ा के बाद अब दार्जिलिंग और पश्चिम मेदिनीपुर जिला राज्य स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। यहां यह महामारी तेजी से बेकाबू होती जा रही है।

 

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार राततक दार्जिलिंग जिले में 169 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव हो चुके हैं। चिंता की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में इनमें से 41 लोग पॉजिटिव हुए हैं, जबकि अबतक कुल 46 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। बाकी 120 एक्टिव मामले हैं जो लोग अस्पतालों में चिकित्साधिन हैं। अभी तक जिले में तीन लोगों की मौत भी हुई है।

Source: http://insightonlinenews.in

लालू यादव के 73वें जन्मदिन पर पटना में लगे पोस्टर, 73 संपत्तियों का खुलासा

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज 73 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्हें लगातार बधाइयां दी जा रही हैं और उनके दीर्घायु और स्वस्थ होने की कामना की जा रही है। वहीं चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की संपत्ति को लेकर भी बड़ा खुलासा किया गया है। दरअसल, लालू यादव के जन्मदिन पर पटना में पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर में लालू यादव और उनके परिवार के लोगों की संपत्ति का जिक्र किया गया है। पोस्टर में लालू यादव के 73वें जन्मदिन पर उनकी और उनके परिवार की 73 संपत्तियों की लिस्ट जारी की गई है।

विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 72 लाख के पार, 4.11 लाख की मौत

विश्व में कोरोना वायरस (कोविड 19) की महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 72 लाख से अधिक हो गयी है जबकि इसके संक्रमण से अब तक करीब 4.11 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 72,37,093 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4,11,177 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

Source: http://insightonlinenews.in

बिरसा मुंडा : आदिवासियों का महानायक, जिनसे थर्राते थे अंग्रेज

झारखंड के आदिवासी दम्पति सुगना और करमी के घर 15 नवंबर 1875 को जन्मे बिरसा मुंडा ने सेहस की स्याही से पुरुषार्थ के पृष्ठों पर शौर्य की शब्दावली रची। उन्होंने हिन्दू धर्म और ईसाई धर्म का बारीकी से अध्ययन किया तथा इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि आदिवासी समाज मिशनरियों से तो भ्रमित है ही हिन्दू धर्म को भी ठीक से न तो समझ पा रहा है, न ग्रहण कर पा रहा है।

Source: http://insightonlinenews.in

झारखंड की मिसेज शशि संगीता बाड़ा मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2020 की फाइनल लिस्ट में शामिल

मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड ब्यूटी पेगेंट की प्रतियोगिता 2020 के लिए शुरू हो चुकी थी और उसका वेन्यू यूरोप के किसी देश में होना निश्चित हुआ था लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह प्रतियोगिता स्थागित हो गई और इसका नया वेन्यू भारत में होने की संभावना है। अंग्रेजी में इसे Mrs India worldwide के नाम से जाना जाता है और इसका उद्देश्य शादी-शुदा महिलाओं की शख्सियत उनके शारीरिक गठन, उनकी शैक्षणिक योग्यता, उनके जीवनशैली की कार्यक्षमता के अनुरूप उनकी दुनिया में एक उंची पहचान बनाना। यह एक ऐसा मंच है जिसकी स्थापना 2008 में ऐसी शादी-शुदा महिलाओं की खोज कर महिला सशक्तिकरण के निखरते स्वरूप को समाज के सामने प्रस्तुत करना।

Nine of Bihar family killed in road accident in UP

Nine people of a family from Bihar were killed when a SUV collided with a container under Nababganj police station area on Prayagraj Lucknow highway here on early Friday morning.



Police said here that among the dead are four youths, three women, a teenage girl and a child. The driver of the SUV was critically injured and was rushed to Lucknow for treatment